Mon. May 20th, 2024

अफगान सेना के बचाव में अमेरिका ने तालिबान पर किया हवाई हमला

1 min read
  • काबुल। अमेरिका ने बुधवार को तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमला किया। दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अफगान सेना पर हुए हमले पर अमेरिकी सेना ने पिछले 11 दिनों में पहली बार जवाबी कार्रवाई की है। एक अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तालिबान द्वारा रात में किए गए हमलों में अफगान सेना और पुलिस के कम से कम 20 कर्मियों की मौत हो गई है।

प्रांतीय काउंसिल के सदस्य सैफुल्लाह अमीरी ने बताया, “तालिबान के लड़ाकों ने कल रात कुंदुज के इमाम साहिब जिले में सेना की कम से कम तीन चौकियों पर हमला किया। इसमें कम से कम 10 सैनिकों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।”

अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता सोनी लेगेट ने कहा कि चार मार्च को हेलमंद के नहर-ए-सराज में मौजूद तालिबान लड़ाकों के खिलाफ अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए जो एक जांच चौकी को निशाना बना रहे थे। लेगेट ने ट्वीट किया कि तालिबान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों को कहा कि तालिबान के मुख्य नेता से उनकी ‘बहुत अच्छी’ बातचीत हुई है, इसके ठीक बाद हवाई हमले की खबर आई। शनिवार को ही तालिबान और अमेरिका के बीच विदेशी सेना को हटाने संबंधी ऐतिहासिक संधि हुई थी। हालांकि, दोहा में हुई संधि के बाद ही आतंकियों ने अफगानी सेना के खिलाफ हमले किए।

लेगेट ने कहा, ‘ हमने तालिबान को गैर जरूरी हमले रोकने के लिए और अपना वादा निभाना के लिए कहा। जैसा हमने कहा, हम जब भी जरूरी होगा अपने साथी का बचाव करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हेलमंद में सुरक्षा चौकियों पर अकेले मंगलवार को ही घुसपैठियों ने 43 हमले किए। मंगलवार रात को मध्य उरुजगान प्रांत में भी घुसपैठियों ने पुलिस पर हमला किया। गर्वनर के प्रवक्ता जरगई इबदी ने एएफपी से कहा कि छह पुलिसकर्मी मारे गए जबकि सात घायल हो गए।

गौरतलब है कि अमेरिका और तालिबान ने दोहा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके मुताबिक अमेरिका और अन्य विदेशी सैनिक अगले 14 महीनों में अफगानिस्तान छोड़ देंगे। अमेरिका-तालिबान समझौते के अनुसार, अंतर-अफगान वार्ता 10 मार्च को शुरू होनी है लेकिन कैदियों की अदला-बदली को लेकर पैदा हुए विवाद से इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider