Mon. May 20th, 2024

कोरोना प्रकोप : चीन में घटा, दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे मामले

1 min read
  • बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है जबकि दुनिया के तमाम अन्य देश तेजी से फैल रहे इस घातक वायरस को रोकने के लिए अब भी संघर्ष करते दिख रहे हैं। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 38 और लोगों की मौत की जानकारी दी है जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गई है। वहीं दुनिया भर में 3,100 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार रात तक चीन में कोविड-19 से 2,981 लोगों की जान गई और कुल 80,270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि दुनिया भर में घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,123 पर पहुंच गई और 91,783 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) को मंगलवार को चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग से 119 नये मामलों की जानकारी मिली। इनमें 115 मामले हुबेई प्रांत से और वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इसकी राजधानी वुहान से सामने आए हैं।

एनएचसी ने कहा कि मंगलवार को हुबेई के बाहर से केवल चार मामलों की जानकारी मिली जो तीन फरवरी को सामने आए 890 मामलों से काफी कम है। आयोग ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में वायरस के मामले घट रहे हैं। आयोग ने बताया कि 37 मौत हुबेई और एक मौत भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider