Mon. May 6th, 2024

मप्र का सियासी ड्रामा : बीजेपी के पास अब सिर्फ 3 कांग्रेस विधायक, दिग्विजय बोले- सरकार सुरक्षित

1 min read
  • भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ सरकार के संकटमोचक दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के सभी साथियों को एकजुट बताया। दिग्विजय ने इससे पहले दावा किया था कि बीजेपी के पास अब सिर्फ 3 कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय हैं जो जल्द लौट आएंगे।

मध्य प्रदेश में सत्ता की उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। इससे पहले दावा किया था कि बीजेपी के पास अब सिर्फ 3 कांग्रेस और 1 निर्दलीय विधायक हैं जो जल्द लौट आएंगे।

दिग्विजय सिंह से जब सरकार पर खतरा मंडराने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। हम सभी एकजुट हैं।’ इससे पहले सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को बीजेपी को घेरते हुए कहा, ‘एमएलए ही मुझसे कह रहे हैं कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है। मैंने विधायकों से कहा है कि फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना।’

बीजेपी डरी हुई है- कमलनाथ
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कहा था, ‘मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। बीजेपी डरी हुई है क्योंकि आने वाले दिनों में उनके 15 साल के शासनकाल में हुए घोटालों का खुलासा होने वाला है।’ कमलनाथ ने आगे कहा, ‘विधायक मुझे खुद बता रहे हैं कि उन्हें पैसा देने की बात की जा रही है।’

अभी भी भाजपा के 4 विधायक
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी के रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक विधायकों को पैसा देने जा रहे थे। दिग्विजय ने कहा था, ‘अगर वहं छापा पड़ा होता तो वे पकड़े जाते। हमें लगा कि 10 से 11 विधायक वहां होंगे लेकिन अब सिर्फ 4 विधायक उनके पास हैं वे भी जल्द लौट आएंगे।’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जब हमें पता चला तो जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां गए। जिन लोगों से हमसे संपर्क किया है वे वापस आने को तैयार हैं। हम बिसाहूलाल सिंह और रामबाई के संपर्क में रहे। रामबाई लौट आई हैं जबकि बीजेपी ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की।’

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider