Thu. May 2nd, 2024

6 महीने के बाद 53 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलिंडर

1 min read
  • नई दिल्ली। पिछले छह महीने से लगातार महंगे होते रहे बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई है। अगस्त के बाद से लगातार कीमत बढ़ाई जा रही थी। 12 फरवरी को इसकी कीमत अचानक से 144 रुपये तक बढ़ा दी गई थी, जिसपर काफी बवाल हुआ था।

दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 53 रुपये की कटौती की गई है। अगस्त 2019 के बाद से पहली बार रेट में कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगस्त 2019 से जनवरी 2020 के बीच लगातार छह बार कीमत बढ़ाई गई। इस दौरान एलपीजी सिलिंडर करीब 50 फीसदी महंगा हुआ।

आईओसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 805.50 रुपये, कोलकाता में 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नै में कीमत 826 रुपये है। 12 फरवरी को इनकी कीमत क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, मुंबई में 829.50 रुपये और 881 रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider