Fri. May 3rd, 2024

बसपा कार्यकर्ता लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही मनाएं आम्बेडकर जयंती : मायावती

1 min read

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ता से आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही आम्बेडकर जयंती मनाने की रविवार को अपील की।

मायावती ने किये गये सिलसिलेवार ट्वीट में आम्बेडकर के अनुयायियों और बसपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी से अपील है कि सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपनी रगों में बसने वाले बाबा साहेब डॉ। आम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें। यही बेहतर होगा।’

उन्होंने कहा, ‘साथ ही, इनकी (अनुयायियों की) इस महामारी के दौरान भी हो रही दयनीय स्थिति और उत्पीड़न के बारे में तथा इससे मुक्ति पाने के लिए भी गम्भीरता से जरूर चिन्तन करना चाहिये। इस मौके पर मेरी इन्हें यह भी ख़ास सलाह है।’

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘मानवतावादी सोच/कर्म एवं आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति और देश को अनुपम समतामूलक संविधान देने वाले परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर अपने अनुयायियों और ख़ासकर बसपा के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म और धर्म भी हैं।’’

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider