Sat. May 4th, 2024

आंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता गरीबों को राशन और मास्क बांटें : नड्डा

1 min read

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में गरीबों को राशन और मास्क बांटने को कहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम रविवार को जारी संदेश में नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को आंबेडकर जयंती पर एक वीडियो संदेश भेजने को भी कहा है जिसमें उनसे गरीबों को राशन एवं मास्क बांटने की अपील की गयी हो।

नड्डा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को अपने घर में आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा करना चाहिये। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संविधान के आदर्शों का पालन करने और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के निर्देशों का अनुसरण करने की भी शपथ लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संविधान, सामाजिक समानता और समरसता के बारे में डा आंबेडकर के विचारों पर निबंध भी लिखना चाहिये।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी मानकों और संक्रमण फैलने से रोकने के लिये एक दूसरे से दूरी बनाते हुये ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का पालन करते हुये अपने इलाके की गरीब बस्तियों में राशन और मास्क वितरित करने की अपील की। नड्डा ने इस काम में स्वच्छता के मानकों का भी पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये गरीब बस्तियों में अभियान चलाने का आह्वान किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में केन्द्र सरकार के प्रयासों की जानकारी जमीनी स्तर पर लोगों को दें।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider