Thu. May 2nd, 2024

जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव

1 min read

कोरोना ने एमपी में दस्तक दे दी है। जबलपुर के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमे एक ही परिवार के तीन दुबई से लौटे थे और चौथा जर्मनी से

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार चार मामले सामने आए हैं। जबलपुर में दो महिलाओं सहित चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार (20 मार्च) बताया कि जांच रिपोर्ट में हाल ही में दुबई की यात्रा से लौटे एक परिवार के तीन लोगों तथा जर्मनी से लौटे एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग दो दिन पहले ही विदेश से वापस आए हैं।

यादव ने बताया कि प्रशासन ने उनकी विदेश यात्रा की जानकारी हासिल होने के बाद उनकी जांच के लिए नमूने लिए थे। इन मरीजों को सरकारी जिला विक्टोरिया अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया और बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चार लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार (20 मार्च) शाम को पॉजिटिव मिली है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि निगरानी प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन अब उन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है जिनसे ये लोग विदेश यात्रा से वापस आने के बाद जबलपुर में मिले थे। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। इन लोगों के नमूनों की जांच जबलपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ में की गई जो कि मध्यप्रदेश में एम्स भोपाल के बाद कोरोना वायरस की जांच के लिए दूसरा अधिकृत केन्द्र है।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 223
भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नए मामले सामने आए। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच गई है। इन संक्रमितों के संपर्क में आए 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच प्रशासन जांच एवं नियंत्रण प्रणाली की दोहरी समस्या का सामना कर रहा है। उसे लोगों के भय का सामना भी करना पड़ रहा है जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी हेतु जनता कर्फ्यू के आह्वान का अनुपालन करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे टोल फ्री नंबर 1075 का इस्तेमाल कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए करें। अग्रवाल ने कहा कि सरकार रक्षात्मक उपाय पर काम कर रही है।

संक्रमितों में 32 विदेशी
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के रहने वाले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में होने वाली चार मृतक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ”देशभर में 196 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 23 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं एवं चार लोगों की मौत हुई है।”

महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 52 केस
दिल्ली में अबतक 17 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें एक विदेशी है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 52 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि केरल में दो विदेशियों सहित 28 मामलें सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले, लद्दाख में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में नौ विदेशी सहित 17 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में 17 और हरियाणा में 17 मामले
राजस्थान में भी दो विदेशियों सहित 17 मामलों की पुष्टि हुई है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूरे जिले में अपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी संक्रमण के तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं हरियाणा में 14 विदेशियों सहित 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ओडिशा में दो और उत्तराखंड में अबतक तीन मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी दो- दो मामले सामने आए हैं जबकि चंडीगढ़ में शुक्रवार को चार मामलों की पुष्टि के साथ कुल संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider