Sat. May 18th, 2024

फरवरी में भारतीय कंपनियों ने विदेशों में किया 2.37 अरब डॉलर का निवेश

1 min read

मुंबई। घरेलू कंपनियों का विदेशों में निवेश फरवरी 2020 में 2.37 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले इसी महीने में भारत की कंपनियों ने 2.36 अरब डॉलर का निवेश किया था। इस वर्ष जनवरी में घरेलू कंपनियों ने अपनी विदेशी इकाइयों (संयुक्त उद्यम / पूर्ण अनुषंगी इकाइयों) में 2.23 अरब डॉलर का निवेश किया था।

आउटवार्ड फोरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (ओएफडीआई) के आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में कुल निवेश 1.16 अरब डॉलर कर्ज के रूप में, 67.017 करोड़ डॉलर गारंटी के रूप में जबकि शेष 53.87 करोड़ डॉलर इक्विटी के जरिये निवेश किये गये।

जिन कंपनियों ने निवेश किया उसमें भारती एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं। भारती एयरटेल ने मारीशस में अपनी पूर्ण अनुषंगी में 97.892 करोड़ डॉलर किया। टाटा स्टील ने सिंगापुर में अपनी अनुषंगी में 16.219 करोड़ डॉलर तथा टाटा इंटरनेशनल ने 11.299 करोड़ डॉलर सिंगापुर में अपनी पूर्ण अनुषंगी इकाई में निवेश किये। कैलीज इंफ्रास्ट्रक्चर ने ब्रिटेन में अपनी पूर्ण अनुषंगी में 8.112 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider