Tue. May 14th, 2024

पाकिस्तान में मिले 20 कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव

1 min read

कराची। गिल्गिट बाल्टिस्तान में 14 साल के एक बच्चे की जांच में कोविड-19 के पोजिटिव पाये जाने के बाद अब पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 20 हो गये। पाकिस्तान में मंगलवार को एक दर्जन नये मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अचानक बढ़ गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि नवीनतम मामला स्कार्दू जिले का है।

डॉक्टर शाह जमां ने बताया कि अपनी मां के साथ हाल ही में ईरान से लौटे इस बच्चे में इस विषाणु के लक्षण नजर आये और उसे उसके परिवार के सदस्यों के साथ पृथक केंद्र में रखा गया है। यह लड़का और उसकी मां 25 फरवरी को ईरान से लौटे थे। मंगलवार रात को बलूचिस्तान से भी कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। मरीज 12 साल एक बच्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider