Sat. Apr 27th, 2024

मप्र में शुरू हुआ ड्रामा अब कांग्रेस के मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचे

1 min read

खबर है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 17 विधायकों को बेंगलुरु के होटल में ले जाया गया है। बताया जा रहा है, इन विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने पहुँचाया है। ले जाये गए सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के बताये जा रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीतिक ड्रामेबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 6 मंत्रियों समेत 17 विधायक कर्नाटक पहुंचे हैं। खास बात यह है कि इनमें एक मंत्री भी शामिल हैं। इसके साथ ही कमलनाथ सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव का संकट गहराने लगा है। एक ओर जहां कमलनाथ ने भोपाल पहुंचकर अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की है, वहीं बीजेपी ने भी मंगलवार को बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबक कर्नाटक बीजेपी के विधायक चार्टर्ड प्लेन से मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को लेकर बेंगलुरु के वाइटफील्ड में आदर्श होटल पहुंचे हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चोधरी और महेंद्र सिसोदिया बेंगलुरु पहुंचे हैं। वहीं, इनके अलावा विधायक हरदीप डंग, गिरिराज दंडोतिया, राजवर्धन सिंह, विजेंद्र यादव, जसपाल जजजी, कमलेश जाटव, ओपी भदौरिया, रघुराज कंसना, सुरेश धाकड़, मुन्ना लाल गोयल और रक्षा सिरोनिया जसवंत भी बेंगलुरु पहुंचे हैं।

सोनिया से मिले थे कमलनाथ
बीते दिनों मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सोनिया गाँधी से मुलाक़ात की और मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी से अब रहा नहीं जा रहा है। कमलनाथ ने कहा, ‘उन्होंने 15 साल में जो भ्रष्टाचार किया, वह सामने आने जा रहा है। इसलिए वे बेचैन हो रहे हैं।’ कमलनाथ ने सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि वह उनकी दी हुई सलाह मानेंगे।

बीजेपी अवसर की फिराक में
संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस यदियुरप्पा के बेटे को कांग्रेस के इन विधायकों का जिम्मा सौंपा गया है। इनकी सुरक्षा में करीब 400 जवान भी लगाए गए हैं। वहीं, बीजेपी के सीनियर नेता भी मंगलवार को बैठक करने वाले हैं। इसके लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचेंगे। पार्टी के दफ्तर में मंगलवार शाम 7 बजे बैठक होगी।

जाकर लौटे थे विधायक
मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले सप्ताह 3 मार्च की देर रात राजनीतिक ड्रामा उस वक्त शुरू हुआ, जब कांग्रेस, बीएसपी और एसपी के कुल नौ विधायक अचानक से गायब हो गए। इनमें से पांच विधायकों को अगले ही दिन रात में भोपाल लाया गया, जबकि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह और रघुराज कंसाना भी वापस लौट आए। लेकिन एक कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider