Wed. May 1st, 2024

फरवरी में राउरकेला इस्पात कारखाने ने रिकार्ड उत्पादन किया

1 min read

भुवनेश्वर।  राउरकेला इस्पात कारखाने (आरएसपी) में फरवरी में उसके दो ब्लास्ट फर्नेस से सर्वाधिक हॉट मेटल का उत्पादन हुआ। इस्पात के उत्पादन में हॉट मेटल प्रमुख कच्चा माल है।

आरएसपी ने एक बयान में कहा कि आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस-5 से 2,29,704 टन हॉट मेटल और ब्लास्ट फर्नेस-1 से 82,300 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ। यह दोनों फर्नेस में किसी एक महीने में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन है।

कंपनी का फरवरी में कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन भी सर्वाधिक रहा। उसने 3,06,510 टन कच्चा स्टील और 2,81,501 टन बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन किया। आरएसपी का हॉट रोल्ड कॉयल का उत्पादन भी फरवरी में सर्वाधिक 1,52,917 टन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider