Sat. May 18th, 2024

देश के पहले कर्नल जैग कपल : अमित-अनु डोगरा

1 min read

लेफ्टिनेंट कर्नल अनु डोगरा जल्द कर्नल बनने जा रहीं हैं। उनके कर्नल बनते ही वे और उनके पति डालीगंज निवासी कर्नल अमित कुमार देश की सशस्त्र सेनाओं के पहले कर्नल जैग (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच) कपल बन जाएंगे। कर्नल अमित कुमार वह आर्मी अफसर हैं, जिन्होंने 356 सैन्यकर्मियों के आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (अफस्पा) को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर पिटीशन की ड्राफ्टिंग की थी। कर्नल अमित कुमार व लेफ्टिनेंट कर्नल अनु डोगरा को सोशल मीडिया पर बधाईयो का सिलसिला जारी है।

कर्नल अमित कुमार ने शिया कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। वह कालेज में वाइस प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं।वर्ष 2000 में वह सिख लाइट इंफैंट्री पहुंचे और एग्जाम देकर जैग ब्रांच में आ गए, जहां सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, अनु ने पुणे के सिम्बॉसिस लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। दोनों की वर्ष 2008 में शादी हुई। जल्द ही उनका प्रमोशन होने वाला है और वह कर्नल हो जाएंगी।बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सोफिया में मेजर आदित्य के मामले में भी उन्होंने कर्नल अमित कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में लिटिगेशन लगाकर सहायता की थी।

क्या है जैग
आर्मी एक्ट के अंतर्गत सेना, नौसेना व वायुसेना यानी सशस्त्र सेनाओं में होने वाली कार्रवाईयों को जज एडवोकेट जनरल ब्रांच (जैग) देखती है। इसमें कार्यरत सैन्याधिकारी जज इन यूनीफॉर्म होते हैं, जो चार्जेज, चार्जशीट आदि के वे सभी काम देखते हैं, जो सिविल में न्यायपालिका के न्यायाधीश करते हैं। कर्नल अमित कुमार व लेफ्टिनेंट कर्नल अनु डोगरा इसी जैग में सेवाएं दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider