Sat. May 18th, 2024

स्वर्ण के नए ठिकाने सोनभद्र में खदान धंसी, दो मजदूर घायल

1 min read

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अंतर्गत 28 फरवरी को शाम 5 बजे के करीब अचानक खदान धंस गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, खदान धंसने से कई मजदूर जख्मी हो गए थे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों सोन पहाड़ी के खजाने को लेकर ख़बरों में बना हुआ है। शुक्रवार शाम को सोनभद्र फिर सुर्खियों में था लेकिन इस बार खजाने को लेकर नहीं बल्कि बड़े हादसे के कारण स्थानीय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। ओबरा थाना क्षेत्र के बिली मारकुंडी खनन एरिया में शुक्रवार शाम अचानक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गए। मलबे के नीचे अभी चार मजदूर दबे हुए हैं।

मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल मजदूरों को इलाज के लिए ओबरा अस्पताल में भेजा गया है। सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम ने कहा, ‘हमें यह बताया गया है कि यहां पर तकरीबन 6 लोग काम कर रहे थे। दो को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। बाकी बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider