Wed. May 8th, 2024

फीफा 2023 महिला विश्व कप का मेजबान अगले महीने चुनेगा

1 min read
  • ज्यूरिख। फीफा परिषद 25 जून को 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप के मेजबान का चयन करेगी जिसमें ब्राजील, जापान और कोलंबिया बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इनके अलावा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त बोली लगायी है।

फीफा परिषद के 37 सदस्यों के मतों को सार्वजनिक किया जायेगा। फीफा जांच दल ने जनवरी और फरवरी में बोली लगाने वाले देशों का दौरा किया था जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण यात्रा पांबंदियां लगा दी गयीं।

2023 विश्व कप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी। फ्रांस में हुए 2019 चरण में 24 टीमों ने शिरकत की थी जिसमें अमेरिका ने खिताब जीता था। एएफपी नमिता आनन्द आनन्द 1605 1325 ज्यूरिख

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider