Fri. May 3rd, 2024

खिलाड़ियों को क्रिकेट गेंद में लार का प्रयोग रोकेँना होगा

1 min read
  • सिडनी। आस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिये वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को नये नियमों को अपनाने के लिये तैयार रहना होगा ।

कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण से बचने के लिये गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही है ।

लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये । हम खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा ।’’

इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider