Sat. May 4th, 2024

एफसीए इंडिया ने जीप की ऑनलाइन बिक्री शुरू की

1 min read

लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर में छाई मंदी से उबरने के प्रयासों के तहत फिएट क्राइसलर आटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने ग्राहकों के लिए जीप की आनलाइन खुदरा बिक्री की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि आवाजाही पर अंकुश के बीच उसके ग्राहकों को शोरूम पर आने की जरूरत नहीं है।

  • नई दिल्ली। कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी इस ऑनलाइन ‘टच फ्री’ सुविधा के जरिये ग्राहक शोरूम में आए बिना जीप की बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को ‘टेस्ट ड्राइव’ के लिए सैनिटाइज्ड वाहन उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध होगा।

एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने कहा, ‘‘हमारी प्रतिबद्धता ग्राहकों को जीप तक पहुंच उपलब्ध कराने की है। ग्राहकों को स्वस्थ्य, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से जीप की बिक्री को हमने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।’’

उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। घर अपने घर पर रहकर ही जीप की बुकिंग कर सकते हैं और उसकी डिलिवरी ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider