Thu. May 9th, 2024

भारत : 1,81,028 लोगों का टेस्ट, कुल संक्रमण की संख्या 8,447, 273 लोगों की मौत

1 min read

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में 12 अप्रैल, 2020 के नौ बजे रात तक 1,81,028 लोगों का टेस्ट किया किया गया है। देश भर में कुल संक्रमण की संख्या 8,447 है जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। रविवार संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई।

राजस्थान में रविवार को 104 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब राज्य के कुल मामलों की संख्या 804 हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र में 221 नए मामले सामने आए हैं जबकि रविवार को राज्य में 22 मरीज़ों की मौत हुई है। राज्य में मरीज़ों की कुल संख्या 1982 हो चुकी है।

दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है और जबकि कुल मामलों की संख्या 1154 हो चुकी है। रविवार को 85 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली में कुल 43 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

गुजरात में बीते 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 516 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15 नए मामलों के साथ आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है।

केरल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के केवल दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। अच्छी ख़बर ये रही कि राज्य में 36 लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं। राज्य में अभी तक 179 लोग ठीक हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। इस समय केरल में कोरोना संक्रमण के कुल 194 सक्रिय मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 483 हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है और 46 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हुए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस दर्ज किए गए हैं।

कर्नाटक में एक दिन में नए मामलों का ये एक रिकॉर्ड ही है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 172 सक्रिय मामले हैं।

ओडिशा में शनिवार से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के चार नए केस सामने आए हैं। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 54 हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider