Sun. May 12th, 2024

कोरोना वायरस : पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढ़ कर 3,000 के करीब पहुंच गए

1 min read
  • इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर रविवार को 2,880 हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है और 130 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

पंजाब में 1,163 मामले सामने आए हैं, वहीं सिंध में 864, खैबर-पखतूनख्वा में 372, बलोचिस्तान में 185, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आंकड़ों में कुछ बदलाव किए हैं। कल मंत्रालय ने कहा था कि प्रांत में 383 मामले बताये गये थे। हालांकि, ताजा अपडेट में यह संख्या 372 कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन उसमें बहुत सफलता नहीं मिली है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वयय समिति कोविड-19 संकट से उबरने के तरीके तलाशने के लिए रोजाना बैठक करती है।

सरकार ने समिति के फैसलों को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र भी स्थापित किया है। खान ने कहा कि राष्ट्रीय नीति का लक्ष्य इस महामारी के फैलने की दर को धीमा करना और अर्थव्यवस्था को खोलना है, ताकि लोगों के पास नौकरी हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider