Wed. May 15th, 2024

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 716,101

1 min read

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी दुनिया भर में कुल संक्रमित लोग 716,101 हैं।

वही अमेरिका में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 142,106 पहुँच गई है।  अमरीकी सरकार में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फाउची ने चेताया है कि आने वाले दिनों में अमरीका में कोरोना वायरस एक से दो लाख लोगों की जान ले सकता है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और एक 1071 से लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इटली ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ाई जाएगी। इटली में अब तक 10,779 लोगों की जान जा चुकी है।

दुनिया के वो टॉप 10 देश जहां संक्रमण सबसे ज़्यादा

• अमरीका- 142,106

• इटली- 97,689

• चीन- 82,122

• स्पेन- 80,110

• जर्मनी- 62,095

• फ़्रांस- 40,723

• ईरान- 38,309

• यूके- 19,784

• स्विटज़रलैंड- 14,829

• नीदरलैंड्स- 10,930

दुनिया भर के वो दस देश जहां सबसे ज़्यादा मौतें हुईं

• इटली- 10,779

• स्पेन- 6,803

• चीन- 3,308

• ईरान- 2,640

• फ़्रांस- 2,611

• अमरीका- 2,493

• ब्रिटेन- 1,231

• नीदरलैंड्स- 772

• जर्मनी- 541

• बेल्जियम- 431

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider