Sun. Apr 28th, 2024

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव

1 min read

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं।बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के क्लियरेंस के बाद ही वह क्वारंटीन से बाहर आएंगे

  • तेल अवीव। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बाद वह दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में जॉनसन से पहले प्रिंस चार्ल्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह अब स्वस्थ हैं।

उधर, नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनका टेस्ट कराया गया और रिजल्ट आने के बाद वह क्वारंटीन में रहेंगे, जब तक उन्हें हेल्थ मिनिस्ट्री और निजी डॉक्टर से क्लियरेंस नहीं मिल जाता। उनके करीबी सलाहकारों को भी आइसोलेट किया गया है।

इजरायल में अब तक 4300 से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल उन देशों में रहा है जिसने काफी पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू किए थे। पीएम नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की थी कि वे इस परिस्थिति में हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपरा के तहत हाथ जोड़कर अभिवादन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider