Sun. May 19th, 2024

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन कोरोना वायरस की चपेट में आये

1 min read

FILE - In this Wednesday, March 25, 2020 file photo Britain's Prime Minister Boris Johnson leaves 10 Downing Street for the House of Commons for his weekly Prime Ministers Questions, in London. British Prime Minister Boris Johnson has tested positive for the new coronavirus. Johnson's office said Friday March 27, 2020 that he was tested after showing mild symptoms, Downing St. says Johnson is self-isolating and continuing to lead the country's response to COVID-19. (AP Photo/Matt Dunham, File)

  • लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने शुक्रवार को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे । देश में कोरोना 578 लोगों की जान ले चुका है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है।’’ जानसन ने लिखा, ‘‘ अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं । लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा।।’’

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया। नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ : एनएचएस : ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जानसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider