Sat. May 11th, 2024

मॉरीशस के राष्ट्र पति ने पिंडदान किया

1 min read

गया, बिहार। मॉरीशस के राष्ट्रमपति पृथ्वी राज सिंह रूपन ने 26 फरवरी बुधवार को अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए बिहार के गया जिला स्थित विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान एवं फल्गु नदी में जल तर्पण किया।

गयापाल पंडा गजाधर लाल पाठक ने मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन को गया श्राद्ध के पूर्ण होने पर सुफल (आशीर्वाद) दिया।
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के चरण पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी शांति एवं सुकून मिला है।

रूपन ने कहा कि सभी सनातन धर्मावलंबियों को गया आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश से मॉरीशसवासियों का बहुत ही पुराना और खून का रिश्ता है। दोनों प्रदेश से काफी संख्या में पूर्वज मॉरीशस गए थे। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज गया के मूल निवासी थे जो मॉरीशस जाकर वहां बस गए। इसके पूर्व मंगलवार शाम मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रुपन ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider