Tue. May 14th, 2024

देश मंदी का शिकार सियासी दल मालामाल

1 min read

सुस्ती मंदी की शिकार भारतीय अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालातो में जहां आम नागरिक आमदानी अठ्ठन्नी, खर्चा रुपैया की समस्याओ से जूझ रहा, वही राजनितिक दल मालामाल हो रहे है| देश की राष्ट्रीय पार्टियो ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके विश्लेषण से पता चला है कि बीते एक साल में इनकी कुल कमाई में 2300 करोड़ रुपये यानी 166 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें आधी से ज्यादा कमाई चुनावी बॉन्ड के जरिए आई।

भारत में आर्थिक तरक्की की रफ्तार भले ही सुस्त हो, लेकिन राजनीतिक दलों की आमदनी पर इसका कोई असर नजर नहीं देखा गया। चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी है। एडीआर ने यह जानकारी पार्टियों के आयकर रिटर्न से हासिल की है जिसकी जानकारी सभी पार्टियों को चुनाव आयोग को देनी होती है।

राष्ट्रीय पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं। इनमें से एनसीपी ने अभी तक अपने आय और व्यय की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
बाकी छह पार्टियों ने वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 3,698.66 रुपये की आय घोषित की। इनमें सबसे ज्यादा आय बीजेपी ने घोषित की। पार्टी को 2410.08 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो सभी पार्टियों की कुल आय का 65.16 प्रतिशत है। ये पिछले वित्त वर्ष में पार्टी द्वारा कमाई गई धनराशि में 1382. 74 करोड़ यानी 134.59 प्रतिशत का इजाफा है।

आमदनी के मामले में 918.03 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही। ये सभी पार्टियों की कुल आय का 24.82 प्रतिशत है।पिछले वित्त वर्ष की कमाई 718.88 करोड़ थी।

प्रतिशत के लिहाज से देखें तो आय में सबसे ज्यादा वृद्धि तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज की। पार्टी ने पिछले वित्त वर्ष में महज 5.167 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन वित्त वर्ष 2018-19 में पार्टी ने 192.65 करोड़ रुपये कमाए।

पार्टियों के खर्च की तरफ ध्यान दें तो नजर आता है कि बीजेपी ने अपनी 2410.08 करोड़ रुपये की आय में से सिर्फ 41.71 प्रतिशत यानी 1005.33 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं कांग्रेस ने अपनी कुल आय में से 51.19 प्रतिशत, तृणमूल कांग्रेस ने महज 5.97 प्रतिशत और सीपीएम ने अपनी कुल आय का 75.43 प्रतिशत खर्च किया।

चुनावी बॉन्ड की तमाम आलोचनाओं के बावजूद, पार्टियों की कमाई में चुनावी बॉन्ड का बड़ा हाथ रहा है। छह राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय में से 52 प्रतिशत से भी ज्यादा चुनावी बॉन्ड से आई। छह राष्ट्रीय पार्टियों में से अकेले बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड से कुल 1931.43 करोड़ रुपये हासिल किए। इनमें से बीजेपी ने 1450.89 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 383.26 करोड़ और तृणमूल कांग्रेस ने 97.28 करोड़ रुपये कमाए।

एडीआर का कहना है कि चुनावी बॉन्ड राष्ट्रीय पार्टियों को चंदा देने का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है क्योंकि उसके तहत चंदा देने वाले का नाम गुप्त रहता है। क्षेत्रीय पार्टियों ने भी चुनावी बॉन्ड से 490.59 करोड़ रुपये कमाए।

एडीआर ने यह भी कहा है कि कुछ राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनावी बॉन्ड योजना की कड़ी आलोचना की है और उस पर काफी चिंता जताई है। लेकिन विडंबना यह है कि इन पार्टियों ने भी चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा लिया है। एक राष्ट्रीय पार्टी ने तो योजना के खिलाफ एक जनहित याचिका भी दायर की है।

मोदी सरकार वित्त वर्ष 2017-18 में चुनावी बॉन्ड योजना को ले कर आई थी। सरकार की दलील थी कि इससे चुनावी फंडिंग में कालेधन का इस्तेमाल खत्म होगा और चुनाव लड़ने वाली पार्टी साफ धन का इस्तेमाल कर पाएगी। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक इस बात से सहमत नहीं हैं कि बॉन्ड से राजनीति स्वच्छ होगी। उनका मानना है कि जो भी दल सत्ता में रहेगा, उसके खाते में ही अधिक राशि जाने की संभावना बनी रहेगी।

कई छोटे दलों का कहना है कि आमतौर पर लोग छोटे दलों को नकद में ही चंदा देते हैं और बॉन्ड की योजना की वजह से उन्हें चंदा मिलना कम हो जाएगा या बंद हो जाएगा।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider