Mon. Apr 29th, 2024

इराक में दूतावास पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में 750 सैनिक भेज रहा है अमेरिका- पेंटागन

1 min read

वाशिंगटन| इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद अमेरिका पश्चिम एशिया में तत्काल 750 सैनिक भेज रहा है। पेंटागन ने यह जानकारी दी।

रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने मंगलवार को कहा कि 82वीं एयरबोर्न डिवीजन की त्वरित प्रतिक्रिया इकाई के और सैनिकों को अगले कुछ दिनों में तैनात करने की तैयारी है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह तैनाती अमेरिकी कर्मियों और प्रतिष्ठानों पर बढ़ते खतरों (जैसा कि आज बगदाद में हुआ) के बाद उचित और एहतियाती कदम हैं।

एस्पर ने कहा, ‘‘ अमेरिका विश्व में हर जगह अपने लोगों और उनके हितों की रक्षा करेगा।’’एएएफपी निहारिका शोभना शोभना 0101 0952 वाशिंगटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider