लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकी पेले गए। सेना को धन्यवाद ५ पापी,धरती के बोझ कम करने के लिए।
1 min readपुलवामा मैं पेले गए आतंकी।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एनकाउंटर में लश्कर ए तैयबा के पांच आतंकी पेले जा चुके हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी था । पुलवामा के हांजिन राजपोरा इलाके में अगर कोई और है तो छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना का एक जवान भी भारत माँ की आन के लिए शहीद हो गए हैं। उनको हम प्रणाम करते हैं।
एक शहादत हुयी है वीर योद्धा सिपाही की
जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर के दौरान लश्कर के पांच आतंकी ढेर किए गए हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। ऑपरेशन अभी जारी है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान साहब घायल हो गया थे, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान “शहादत” हो गई।