हाथी मर गया !
1 min read
- संजीव कुमार पांडेय
हाथी मर गया !
नही,… ये आधी मौत है
हत्यारे, आधी मौत आयी है
तेरे बाप के परवरिश की
और आधी तेरे मां की शिक्षा
और साथ हुई है मौत व्यवस्था की
हाथी मर गया!
नहीं, ….ये आधी मौत है
मरा है भीतर का इंसान
और मरा है किताब में बंद इंसाफ
आधी मरी है तेरे दीन की तालीम
तेरा नीच ईमान भी आधा मर गया
हाथी दरिया में नही मरा
बुजदिल आवाम की दरियादिली मरी है