Tue. Apr 16th, 2024

फरवरी में जनवरी के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 8 फीसदी घटा

1 min read

नयी दिल्ली। सरकार ने फरवरी में जीएसटी के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की वसूली की जो पिछले साल इसी महीने की वसूली के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस साल फरवरी का माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह इससे पिछले महीने जनवरी 2020 के 1.10 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कम है।

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, “फरवरी 2020 में सकल जीएसटी संग्रह 1,05,366 करोड़ रुपये है जिसमें सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) 20,569 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) 27,348 करोड़ रुपये, आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 48,503 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर का संग्रह 8,947 करोड़ रुपये है।”

बयान में बताया गया कि जनवरी महीने के सौदों के संबंध में 29 फरवरी तक कुल 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए। यह आंकड़ा इससे पिछले महीने के बराबर ही है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने आईजीएसटी की संकलित राशि में से नियमानुसार सीजीएसटी के लिए 22,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 16,553 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

बयान में कहा गया, “फरवरी 2020 में नियमानुसार निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल जीएसटी प्राप्तियां क्रमश 43,155 करोड़ रुपये और 43,901 करोड़ रुपये रहीं।” घरेलू लेनदेन से फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बयान में कहा गया कि फरवरी 2019 के मुकाबले इस महीने में आयातित वस्तुओं पर जीएसटी संग्रह में दो प्रतिशत की कमी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Double Categories Posts 1

Double Categories Posts 2

Posts Slider