लता मंगेशकर की हालत में सुधार
1 min read
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत में सुधार हो रहा है ,फिलहाल अस्पताल में भर्ती और उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. लता मंगेशकर की तरफ से अनुशा श्रीनिवासन ने ये जानकारी दी है.
गुरुवार देर शाम अनुशा ने एक बयान जारी कर कहा है कि “लता दीदी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हमें उम्मीद है कि वो जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगी और हम उन्हें घर ले जा सकेंगे.”
गुरुवार को सोशल मीडिया में लता मंगेशकर की सेहत को लेकर चिंता जताई जा रही थी, जिसके बाद लता मंगेशकर की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है “लता दीदी की हालत स्थिर है. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने और प्रार्थना करने के लिए सभी का धन्यवाद.”